करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर क्रू बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के महज एक हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला है। जबकि मुकाबले में अजय देवगन की शैतान खड़ी है। रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म का कलेक्शन 41.13 करोड़ ग्रॉस कमा लिए। वहीं, तीसरे दिन ‘क्रू’ का कलेक्शन 62.53 और चौथे दिन 77.33 करोड़ ग्रॉस रहा।