पंड्या ब्रदर्स के साथ हुई ठगी, भाई ने ही लगाया करोड़ों का चूना; मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है। दरअसल, हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई वैभव पंड्या ने बिजनेस से जुड़े मामले में कथित तौर पर उनसे और उनके भाई क्रुणाल पंड्या से 4 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 10 मार्च को वैभव को गिरफ्तार किया गया।