क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपनी एड़ी की सर्जरी कराई है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “अभी मेरी अकिलिस टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है। ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।” बता दें, शमी को 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वनडे विश्व कप फाइनल 2023 के दौरान चोट लगी थी। वह चोटिल टखने के साथ ही विश्व कप में खेले थे और टूर्नामेंट में 24 विकेट लिए थे।