सोना तस्करी के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के स्टाफ को कस्टम विभाग ने पकड़ा है। आरोप है कि थाइलैंड से आइजीआई एयरपोर्ट पर उतरे सोना तस्कर से ये आधा किलो सोना की खेप लेने पहुंचे थे। इस मामले में करीब आधा किलो सोना बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपित का नाम शिव कुमार है। इसकी उम्र करीब 72 वर्ष है। इसे एयरपोर्ट पर फैसिलिटेशन असिस्टेंट के रूप में रखा गया था।