हाल में ही अभिनेत्री ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनके फैंस को उन पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। गौरतलब है कि दीपिका की तस्वीर टाइम्स मैगजीन के कवर पर नजर आई है और उनके चंद बीटीएस विडियोज भी आजकल वायरल हो रहे हैं। इसे देखने के बाद फैंस तारीफों के पुल बांधते थक नहीं रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने उनके खिलाफ लगातार राजनीतिक प्रतिक्रिया दिया जाने के बारे में खुलकर बातचीत की।
दीपिका पादुकोण ने हाल में टाइम्स की लेटेस्ट पोस्ट फोटोशूट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन तस्वीरों पर गौर करें तो अभिनेत्री शर्ट को डिट करते हुए ओवरसाइज्ड ब्लेज पहन रखा था। बीज कलर के ब्लेजर के साथ अभिनेत्री ने कॉन्बिनेशन के तौर पर मैचिंग पैंट पहना था। मैग्जीन के कवर पर बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं आपको मालूम होगा कि दीपिका पादुकोण को बीते साल ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से भी नवाजा जा चुका है। इन सबके अलावा दीपिका मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में भी सक्रिय रहने रहती है। इसके लिए भी उन्हें अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
दीपिका पादुकोण ने हाल के दिनों में उनकी फिल्मों के खिलाफ लगातार हो रहे राजनीतिक बैकलैश को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जरा भी नहीं पता कि उन्हें इस बारे में कुछ महसूस करना चाहिए भी या नहीं, लेकिन सच कहें तो मुझे इस बारे में जरा भी महसूस नहीं होता। आपको पता होगा कि दीपिका की फिल्म पद्मावत का पहले राजस्थान की करणी सेना ने जमकर विरोध किया था।
दीपिका के फिल्मी प्रोजक्ट
यही नहीं अभिनेत्री अपने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के दौरे को लेकर भी काफी विवादों में रही हैं। वहीं हाल में ‘पठान’ के एक गाने में अभिनेत्री ‘भगवा बिकिनी’ में नजर आईं, जिसके चलते वो काफी विवादों में रही। ऐसे में ये कहना कि किसी भी हालात में गलत नहीं होगा कि दीपिका को राजनीतिक विरोध का सामना ना चाह कर भी पड़ता है। वहीं एक्ट्रेस के फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो ये बेहद जल्द ‘प्रोजेक्ट के’ में अपने अभिनय का जौहर बिखेरते नजर आएंगी। वहीं इसमें दिलचस्प ये है कि ये पहली बार प्रभास के साथ इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगी।