दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा के 7 सांसद 2014 में चुने गए। 7 सांसद 2019 में चुने गए। केंद्र में भाजपा की सरकार है, उसके बावजूद ये नहीं बता रहे कि उन्होंने 10 साल में क्या किया? कह रहे हैं कि आने वाले 100 दिन में चांद दिल्ली पर लाकर देंगे। ये लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश है।