दिल्ली हाई कोर्ट से गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करके याचिका पर जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछताछ के लिए समन पर सबूत मांगा था। इस तरह अब ईडी केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है।