WWE से ताल्लुक रहने वाले जॉन सीना को भला कौन नही जानता। इन्होंने हाल में ट्विटर के माध्यम से न्यूज आर्टिकल को साझा करते हुए अपनी खास फिल्म की अनाउंसमेंट भी की है। उन्होंने लिखा कि ऐसी ड्रीम टीम बनाने के लिए अमेजॉन स्टूडियो को बेहद धन्यवाद। इदरीस एल्बा के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ पर काम करने के अलावा न्यूएस्ट कास्ट मेंबर और वर्ल्ड फेमस प्रियंका चोपड़ा का वेलकम करने के लिए वो काफी उत्साहित है।
प्रियंका ने जॉन सीना का आभार जताया
देसी गर्ल ने जॉन सीना के ट्वीट के जवाब में लिखा कि ‘वार्म वेलकम के लिए बेहद धन्यवाद जॉन सीना। अब वो सेट पर आने का और इंतजार नहीं कर सकती, तो चलिए चलते हैं। वहीं बता दें कि देशी गर्ल अभिनीत फिल्म मई में फ्लोर पर आएगी। इसका डायरेक्शन इल्या नायशुल्लर करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट जोश एपेलबाउम और आंद्रे नेमेक के जरिए हुई है। हालांकि फिल्म के प्लॉट को मौजूदा समय में सीक्रेट रखा गया है।
प्रियंका चोपड़ा मौजूदा फिल्मी प्रोजेक्ट
हॉलीवुड के फिल्मी प्रोजेक्ट के अलावा प्रियंका के पास बॉलीवुड के इक्का-दुक्का फिल्मी प्रोजेक्ट भी मौजूद है। जिसमें डायरेक्टर फरहान अख्तर की हिंदी फिल्म ‘जी ले जरा’ भी शामिल है। इस फिल्म में आपको तीन बड़ी अभिनेत्रियों का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के अलावा आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगी।