वड़ा पाव एप्पल के सीईओ के साथ खाते दिखीं
माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर टिम कुक के साथ फोटो शेयर करते हुए यूं लिखा, ‘मुंबई में वड़ा पाव से अच्छा वेलकम के बारे में कभी सोच नहीं सकती।’ माधुरी के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दर्ज करते सीईओ ने लिखा, ‘धन्यवाद माधुरी दीक्षित, मेरे पहले वड़ा पाव के लिए ये बेहद स्वादिष्ट था।’ तस्वीर में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित और टिम कुक के हाथ में मुंबई का लोकप्रिय वड़ा पाव नजर आ रहा है। माधुरी और टिम कुक ने मुंबई के फूड आउटलेट स्वाति स्नैक्स में इस खास वड़ा पाव का लुफ्त उठाया।
नेहा धूपिया ने भी कुक के साथ क्लिक की फोटो
बॉलीवुड की एक और अदाकारा नेहा धूपिया ने एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ अपने एप्पल फोन से सेल्फी साझा की। फोटो को शेयर करती हुए नेहा धूपिया ने कुछ यूं लिखा, ‘व्हाट ए स्टोर एंड व्हाट इज स्टोरी। वहीं नेहा धूपिया और माधुरी दीक्षित के अलावा टिम कुक ने भारतीय पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और जाने माने सिंगर अरमान मलिक और 90 दशक की अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ भी मुलाकात की। इंटरनेट पर आजकल एप्पल के सीईओ के साथ अपनी बॉलीवुड के हस्तियों के साथ फोटो काफी वायरल हो रहा है।