दो दिल मिल रहे है मगर.. फिल्म का गाना शुभमन गिल-सारा अली खान पर बैठता है फिट, जानें क्यों?

शुभमन के बर्थडे के मौके पर सारा सिक्रेटली अहमदाबाद पहुंची थी। इस खबर की पुष्टि शुभमन गिल और उनकी कथित…

शुभमन के बर्थडे के मौके पर सारा सिक्रेटली अहमदाबाद पहुंची थी। इस खबर की पुष्टि शुभमन गिल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सारा अली खान की हाल की पोस्ट से पता चला है। दरअसल, एक बार फिर से शुभमन और सारा के रिश्ते की खबर सुनने में आ रही है। लेकिन इस बार क्रिकेटर ने सारा तेंदुलकर से नहीं बल्कि फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान से मुलाकात की थी।

Shubman Gill and sara ali khan

इस कपल को पहले भी कई बार देखा जा चुका है। दोनों बीच अच्छी खासी बॉन्डिंग है। हाल के दिनों में सारा अली खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान वो क्रिकेटर शुभमन गिल से बातचीत करती दिखीं। हालांकि इस दृश्य को दूर से ही कैमरा पर्सन ने कैमरे में कैद कर लिया। वहीं लोगों के जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि वो शुभमन से मिलने अगर अहमदाबाद गईं तो सारा मैदान में क्यों नहीं नजर आईं। शुभमन और सारा अपने रिश्ते को लेकर बातचीत करने से अब तक बचते नजर आए हैं। वहीं इनके बीच के रिश्ते को लेकर कोई पुख्ता खबर नहीं मिली है।

शुभमन के बर्थडे पर सारा साथ थीं

ये तस्वीर पिछले कुछ दिनों पहले देखी गई थी, जिसमें शुभमन गिल और उनकी गर्लफ्रेंड सारा अली खान एक साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या शुभमन ने अपने जन्मदिन के मौके पर सारा अली खान से सिक्रेट्ली अहमदाबाद में मुलाकात की। इसकी पुष्टि दोनो की तरफ से नहीं की गई है। शुभमन ने उस मैच में सिर्फ 63 गेंदों में 126 रन बनाने में कामयाब हुए थे। वहीं वायरल हो रही तस्वीर में दोनों कपल एयरपोर्ट अगल-बगल बैठे दिख रहे हैं। दोनों ही बातें करने में काफी बिजी नजर आ रहे हैं।

शुभमन गिल के अफेयर के चर्चे कभी सारा अली खान को लेकर नही बल्कि सारा तेंदुलकर को लेकर होते थे। सारा अली खान और शुभमन को पिछले साल अगस्त में एक साथ स्पॉट किया गया था। वहीं एक टिकटॉक यूजर ने उनकी डिनर डेट को एक सीक्रेट वीडियो में भी कैद किया था, जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक हो गया था, क्योंकि सारा अली खान से पहले शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा था।

शुभमन गिल असल में सारा को डेट कर रहे

शुभमन वैसे तो एक क्रिकेटर हैं लेकिन ये सोनम बाजवा के टॉक शो में भी नजर आ चुके हैं। जब उनसे इस शो में पूछा गया कि बॉलीवुड में मौजूदा समय में सबसे फिट अभिनेत्री कौन है? तो इस पर शुभमन ने बिना सोचे दो टूक जवाब में सारा अली खान का नाम लिया। इसके बाद बेझिझक होकर सोनम ने सवाल शुभमन से पूछा कि क्या आप सारा अली खान को डेट कर रहे हैं ? इस पर क्रिकेटर का जवाब कुछ यूं रहा ,” शायद हां और न में रहा। बता दें कि सारा की जिंदगी में इससे पहले सुशांत राजपूत तो कभी इंडस्ट्री के अभिनेताकार्तिक आर्यन आ चुके है लेकिन इस बार इनका नाम जाने माने शुभमन के साथ जुड़ रहा।

Related post

मुंबई मेट्रो में आम लड़की की तरह बैठी नजर आईं सारा अली खान, शेयर की तस्वीर

मुंबई मेट्रो में आम लड़की की तरह बैठी नजर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के बेहतरीन अंदाज की वजह से लाखों लोग उनके दीवाने हैं। एक्ट्रेस होने के बावजूद वह…
GT vs PBKS Match Result: आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस की रोमांचक जीत, शुभमन गिल की 16वीं फिफ्टी

GT vs PBKS Match Result: आखिरी ओवर में गुजरात…

पंजाब के मोहाली स्टेडियम में गुरुवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पंजाब…
शुभमन गिल ने कोहली-रोहित को पछाड़ा, आईसीसी की रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंचे

शुभमन गिल ने कोहली-रोहित को पछाड़ा, आईसीसी की रैंकिंग…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को जारी आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *