सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बंगाल सरकार से कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में राज्य की शक्ति का इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों पर नहीं किया जाना चाहिए। सीजेआई ने डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “हम अपने हस्तक्षेप के व्यापक मापदंडों का संकेत देंगे। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पश्चिम बंगाल राज्य की शक्ति का प्रयोग न किया जाए। चाहे डॉक्टर हों या नागरिक समाज, उन पर राज्य की शक्ति का प्रयोग बिल्कुल न किया जाए।