एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान ओपन एआई के मौजूदा सीईओ सैम अल्टमैन का कहना था कि ChatGPT के कारण जिन लोगों की नौकरी बेहद जल्द जा सकती है या फिर जिनकी नौकरी खतरे में आ सकती है, उसके अंतर्गत आते है कस्टमर सपोर्ट सर्विस से कनेक्टेड लोग। उनका कहना था कि कस्टमर सपोर्ट सर्विस में बेहद जल्द एआई का इंटरफेस देखने को मिलने वाला है। ओपन रिसर्च और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया रिपोर्ट के मुताबिक Al की वजह से तमाम लोगों की नौकरी जा सकती है, जिनमें कोर्ट रिपोर्टर, राइटर एंड ऑथर, प्रूफ रीडर्स, कॉपी मेकर, अकाउंटेंट जर्नलिस्ट, टैक्स प्रिपेयर मैथमेटिशियन के अलावा और भी तमाम लोगों की नौकरी हाथ से जा सकती है।
ChatGPT का नया वर्जन GPT 4 लॉन्च
ChatGPT इंटेलिजेंस पर आधारित एक चैटबॉट है, जिसमें सामान्य रूप से पब्लिकली मौजूद सारा डाटा बकायदा फीड किया गया है। ये चैटबॉट सेकंड के अंदर आपके लिए पोयम, पैराग्राफ के अलावा ईमेल जैसे तमाम काम कर सकता है। इसके साथ ही एआई ने हाल के दिनों में ChatGPT का नया वर्जन जीपीटी 4 लॉन्च किया है। हालांकि नया वर्जन सिर्फ ChatGPT प्लस सब्सक्राइबर के लिए ही जारी किया गया है। वहीं नए वर्जन में लोगों को पहले से अधिक एडवांस और एक्यूरेट रिजल्ट मिलेंगे। इसमें आप फोटो के माध्यम से भी सवाल पूछ सकते हैं।