देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों हर तरफ आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. कोई गंगा में डुबकी लगाकर आगे बढ़ रहा है, तो कोई वापस जाते समय गंगा में स्नान करने की योजना बनाकर आगे बढ़ रहा है। हरिद्वार और ऋषिकेश को पार करते ही सड़कों पर वाहनों का लंबा काफिला नजर आएगा। भक्तों की बढ़ती संख्या के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है। ऋषिकेश से गुजरने वाली संकरी सड़कों पर यातायात को समायोजित करने की व्यवस्था है, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या इस व्यवस्था से ज्यादा है।
केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को ऋषिकेश होकर जाना पड़ता है। ऐसे में ऋषिकेश में यातायात प्रबंधन के प्रभारी संदीप तोमर का कहना है कि वह इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और किसी भी सूरत में यात्रियों को परेशानी नहीं होने देंगेl