दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.0 की थी तीव्रता

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों को सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 आंकी गई। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भूकंप का केंद्र दक्षिणी दिल्ली के धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया, “भूकंप सुबह 5.36 बजे पांच किलोमीटर की गहराई पर आया।”

विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें