बिहार में एक और बालू माफिया के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है। दिनभर चली छापामारी के बाद ईडी ने राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने अपनी कार्रवाई में दो करोड़ नकद के अलावा जमीन से जुड़े कागजात निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए। बालू गिरोह में यह अब तक 5वीं गिरफ्तारी है।