शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने हालिया राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी गैर कानूनी है, अरविंद केजरीवाल के ऊपर एक्शन भी गैर कानूनी है… EVM और ED है तो मोदी और भाजपा है, यह नारा देश में गूंज रहा है। चाहे महाराष्ट्र हो, बिहार हो, दिल्ली हो या झारखंड हो जो भाजपा के साथ नहीं है उस पर ED छापेमारी करेगी।”