सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके र‍िश्‍तेदारों के घर ED का छापा

सपा व‍िधायक इरफान सोलंकी और उनके र‍िश्‍तेदारों के घर गुरुवार को ईडी ने छापा मारा है। सुबह-सुबह छह वाहनों से ईडी के अधि‍कारि‍यों ने पहुंचकर जांच शुरू की। सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर ल‍िए गए हैं। बता दें क‍ि इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में फैसला आना है।