आबकारी घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4 मार्च को पूछताछ के लिए आठवां समन भेजा है। इससे पहले ईडी सीएम को सात समन भेज चुकी है, मगर केजरीवाल इसे राजनीतिक बताकर पेश होने से इनकार कर चुके हैं। ईडी ने इसे लेकर चार फरवरी को विशेष अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिस पर अदालत ने पहले उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था। बाद में उन्हें एक दिन के व्यक्तिगत पेशी से छूट देते हुए यह अवधि बढ़ाकर 16 मार्च कर दी गई। अब आठवां समन जारी होने पर आप ने एक बार फिर कहा कि जब मामला कोर्ट में है तो बार-बार समन क्यों भेजा जा रहा है।