प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है और घर की तलाशी ले रही है। 9वें समन पर पूछताछ में शामिल नहीं होने पर टीम 10वां समन लेकर आवास पर पहुंची है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है।”