AIIMS के ट्रामा सेंटर में दो मरीजों के अंग दान से आठ लोगों को मिली नई जिंदगी

AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 42 और 27 साल के दो मरीजों के अंग दान से आठ लोगों को नई जिंदगी और चार को दृष्टि मिली। JPNATC के प्रमुख डॉ. कामरान फारूक ने कहा, “एक मरीज राजस्थान की 42 वर्षीय महिला और हरियाणा का 27 वर्षीय व्यक्ति था। दोनों सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए थे। दोनों के सिर में गंभीर चोट थी और हमारे द्वारा उन्हें बचाने के प्रयासों के बावजूद वे मस्तिष्क मृत थे।