जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद; 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि जांबाज सिपाहियों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पहली मुठभेड़ मोडेरगाम गांव में हुई, जहां लांस नायक प्रदीप नैन कार्रवाई में शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया और कम से कम दो से तीन आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर घेर लिया। मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “कुलगाम जिले के मोडेरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।”