जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि यह मुठभेड़ सोपोर के मोहल्ला नोपोरा में हो रही है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख दहशतगर्दों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। आंतकियों का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।