इस साल के अंत तक तैयार होगी हाइड्रोजन ट्रेन, इन शहरों में होगा वंदे भारत ट्रेन का निर्माण

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाइड्रोजन ट्रेनों को भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया जाएगा। ये दिसंबर…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाइड्रोजन ट्रेनों को भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया जाएगा। ये दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बीते बुधवार को बताया कि ग्रीन ग्रोथ इनिशिएटिव के अंतर्गत हाइड्रोजन ट्रेन का निर्माण किया जाएगा। इसे हैरीटेड सर्किल में ही चलाया जाएगा। हैरीटेड सर्किल में कालका-शिमला जैसे खास रूट शामिल हैं और बाद में अन्य जगहों पर भी इसका विस्तार किए जाने की योजना है। वहीं बिजली के लिए अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

अश्विनी वैष्णव का कहना है कि बजट में रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। ये अपने आप में बड़ा बदलाव है। ये कहीं ना कहीं यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। उनका कहना था कि 100 करोड़ 5जी लैब तैयार किए जाएंगे। आगामी 2 से 3 वर्ष के तहत भारत टेलीकॉम तकनीक का निर्यातक बनकर सामने आएगा। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 4G-5G को बीएसएनल में रोलआउट किया जाएगा। वहीं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन के तहत मोबाइल में लगने वाले लैस में भी रियायत मिलेगी। Al के लिए भारत में जिस कदर प्रतिभाएं उपलब्ध हैं, उसे देखते हुए 4G सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा हुई है। इसके अंतर्गत हम Al का इस्तेमाल कैसे करें, इसकी भी जानकारी मुहैया होगी।

इन शहरों में निर्मित होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

अश्विनी वैष्णव का कहना है कि अमृत भारत स्कीम के तहत बड़े स्टेशन समेत कुल 1275 स्टेशन का दोबारा से विकास किया जाएगा। सोनीपत, लातूर और रायबरेली में वंदे एक्सप्रेस ट्रेन का उत्पादन शुरू किया जाना तय हुआ है। रेल मंत्री का कहना था कि अब ICF चेन्नई के अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण हरियाणा के सोनीपत और महाराष्ट्र के लातूर जैसे शहरों में किया जाएगा। उनके मुताबिक इस खास पहल से हर कोने को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के पीएम नरेंद्र मोदी का स्वप्न पूरा होगा।

Related post

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…
प्रोजेक्ट चीता को सफल करने का मिला उपाय, कम उम्र के चीते लाने की एक्सपर्ट्स ने दी सरकार को सलाह

प्रोजेक्ट चीता को सफल करने का मिला उपाय, कम…

मध्यप्रदेश के कूनो में मार्च महीने से अब तक कुल 9 चीतों की मौत होने से देश के प्रोजेक्ट चीता पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *