यूरो कप 2024: रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से दी शिकस्त, रिकॉर्ड चौथी बार यरोपीय चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा

यूरो कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रविवार को स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपीय चैम्पियनशिप जीत ली। रविवार को जर्मनी के बर्लिन में खेले गए इस मुकाबले में स्पेन के मिकेल ओयारजाबल ने 87वें मिनट में गोल दागा। फाइनल मुकाबला खत्म होने से चंद मिनट पहले आए उनके गोल की बदौलत स्पेन की टीम एक बार फिर चैंपियन बन सकी। स्पेन इससे पहले 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप जीत चुकी है।