यूपी के चित्रकूट में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के दौरान विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। अभिषेक आनंद (डीएम चित्रकूट) ने कहा, “विस्फोट की सूचना मिलने पर हमने और वायु सेना ने मिलकर यहां का अवलोकन किया। आतिशबाजी सामग्री में विस्फोट हुआ था जिससे 2 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गए थे। घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है। घटना की विस्तृत जांच की जाएगी।”