दर्शक ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि बड़े पर्दे पर ये फिल्म पिछले साल ‘विक्रम वेधा’ पिछले साल दशहरा के मौके पर 29 पर रिलीज की गई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं कमाई के लिहाज से ये बॉक्स ऑफिस पर खड़ी उतरी थी।
विक्रम वेधा इस दिन हो सकती है रिलीज
वहीं सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और जानी-मानी अभिनेत्री राधिका आप्टे की अभिनीत फिल्म ‘विक्रम वेधा’ जिओ सिनेमा पर रिलीज किया जाना तय हुआ है। हालांकि इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को 1 महीने का और इंतजार करना पड़ेगा। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार विक्रम वेधा 8 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इसे लेकर भी मेकर्स बेहद जल्द घोषणा कर सकते हैं।