विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 21 तारीख तक का टाइम दिया गया है, अगर तब तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस प्रदर्शन को किसी ने हाइजैक नहीं किया है। सिर्फ अन्याय के खिलाफ लड़ाई है। हम पूरे देश का धन्यवाद देते हैं कि आप बेटियों के साथ खड़े हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।
पिछले 14 दिनों से यानी 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने आज दिल्ली की ओर कूच किया। खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने जंतर-मंतर पर महापंचायत करने का ऐलान पहले ही कर दिया था, जिसके बाद अब किसान संघ के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर लंगर शुरू किया। इसके साथ ही भारी भीड़ जमा होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई थी।
एसकेएम ने भी पहलवानों को समर्थन दिया
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्ला जैसे नेता भी पहुंचे। वहीं दूसरी ओर पंजाब के किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के सदस्य दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे। इसके साथ ही एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने का ऐलान किया। एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला फूंकने का भी ऐलान किया। नेता बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
बीकेयू उगराहां 18 मई तक मोदी के पुतले फूंकेगा
टीकरी बॉर्डर के रास्ते धरना स्थल पहुंचे किसानों ने जंतर-मंतर पर डेरा डालकर लंगर शुरू कर दिया है। जोगिंदर सिंह उगराहां सहित बीकेयू सदस्य सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ पहलवानों के विरोध में शामिल हुए हैं। बीकेयू उगराहां ने घोषणा की है कि वह 11 मई से 18 मई तक देश भर में मोदी सरकार और बृजभूषण के पुतले जलाएगा।