बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया है और रविवार को इसके पश्चिम बंगाल में दस्तक देने की संभावना है। इस प्री-मॉनसून सीजन में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवात है। आईएमडी के अनुसार, चक्रवात रेमल के रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप में टकराने की आशंका है।