अमेरिकी स्टेट पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वायरल वीडियो में उनके कान से खून निकलते देखा जा रहा है और सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां से दूर ले जा रहे हैं। वहीं, गोलीबारी की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस की ‘कड़ी निंदा’ की। उन्होंने कहा कि ‘राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’ पीएम मोदी ने कहा कि वह मेरे दोस्त हैं और उनपर हमले से बहुत चिंतित हैं।”