वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है। संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। बता दें, आगामी तीन महीनों में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। अगली जो भी सरकार आएगी, वह वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फिर से पूर्ण बजट पेश करेगी। भारत में यह परंपरा है कि आम चुनाव से पहले वाले वर्ष में पूर्ण बजट पेश नहीं किया जाता है।