जापान में तेजी से फैल रहा ‘मांस खाने वाले वैक्टीरिया’ का संक्रमण, 48 घंटों में हो जाती है पीड़ित की मौत

जापान में एक ऐसा दुर्लभ ‘मांस खाने वाला बैक्टीरिया’ का पता चला है जिसके कारण स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (एसटीएसएस) नामक बीमारी फैलती है और इससे इंसान की 48 घंटों के भीतर मौत हो जाती है। जापान में यह बीमारी तब फैल रही है, जब देश ने कोविड के प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी। ब्लूमबर्ग ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (एसटीएसएस) नामक बीमारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पीड़ित शख्स की 48 घंटों के भीतर मौत हो सकती है।