मणिपुर में फ्लाइट के दाम आसमान पर: 2500 से 25 हजार तक, सुप्रीम कोर्ट ने हालात पर जताई चिंता

मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। आग…

मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। आग लगने से कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए हैं तो कई घर खंडहर हो गए हैं। यहां लोग दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ आगजनी और पथराव के बीच लोग डर के साये में जीने को विवश हैं। उन्हें कई गुना अधिक कीमत पर पेट्रोल, राशन और दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। दूसरी ओर मणिपुर से निकलने की राह भी मुश्किल नजर आ रही है।

Flight prices skyrocket in Manipur: from 2500 to 25 thousand

मणिपुर से फ्लाइट का किराया आसमान छू गया है। मणिपुर के इंफाल से कोलकाता के लिए फ्लाइट का किराया 12,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। इंफाल से गुवाहाटी के बीच चलने वाली फ्लाइट टिकट की कीमत 15,000 रुपये हो गई है। हालांकि मणिपुर की स्थिति को देखते हुए इंफाल और कोलकाता के बीच अतिरिक्त उड़ानें संचालित की गईं, लेकिन आसमान छूती कीमतों ने जनता के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।

269 ​​किलोमीटर के लिए 15 हजार रुपये!

फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट MakeMyTrip के रेट चार्ट के मुताबिक, इंफाल से कोलकाता के बीच फ्लाइट का किराया आमतौर पर 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक होता है। इंफाल से गुवाहाटी की उड़ान के लिए भी यही किराया लागू है। जहां तक ​​हवाई दूरी की बात है तो इम्फाल से कोलकाता की दूरी केवल 615 किमी है, जबकि इंफाल से गुवाहाटी की हवाई दूरी केवल 269 किमी है।

मणिपुर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मणिपुर हिंसा की एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने मणिपुर में हिंसा के कारण जान-माल के नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से राहत शिविरों का विवरण देने को कहा है। कोर्ट ने पूछा कि विस्थापित लोगों के लिए क्या किया जा रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों की तत्काल सुरक्षा, बचाव और पुनर्वास करना होना चाहिए। उन्हें उनके घरों में वापस लाया जाना चाहिए। धार्मिक स्थलों की भी रक्षा की जानी चाहिए।

Related post

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर SC में दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- गनीमत है कि जुर्माना नहीं लगा रहे

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर SC में…

सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन को राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन कराए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।…
सुप्रीम कोर्ट से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जमानत: 360 दिन की जेल के बाद 42 दिन के लिए आए बाहर

सुप्रीम कोर्ट से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जमानत:…

दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। बता दें…
नए संसद भवन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, राष्ट्रपति से कराए जाने को लेकर जनहित याचिका दायर

नए संसद भवन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, राष्ट्रपति…

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *