JMM और कांग्रेस विधायक हैदराबाद के रिसॉर्ट से बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, झारखंड की चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट कल विधानसभा में होने की संभावना है। ऐसे में सभी विधायकों को रांची लाया जा रहा है। इससे पहले, हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में गठबंधन ने विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग की आंशका को देखते हुए सभी विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था।