BJP नेताओं का नाम वापस लेने का सिलसिला जारी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने छोड़ा मैदान

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए नितिन पटेल इस संबंध में जानकारी दी है। मेहसाणा सीट से उन्होंने उम्मीदवारी वापस ली है। नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिप्टी के तौर पर कार्यरत थे। वह गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं।