देश के कई हिस्सों से एमबीए चायवाला के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायते दर्ज की गई है। वहीं, गांधीनगर से भी प्रफुल्ल बिल्लौरे के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं। गांधीनगर में एमबीए चायवाला के एक फ्रेंचाइजी लेने वाले युवराजभाई ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी के साथ उनका कड़वा अनुभव रहा। उन्होंने जुलाई 2021 में फ्रेंचाइजी ली थी। लेकिन प्रफुल्ल बिलोरी के मुताबिक अभी कुछ धंधा नहीं हुआ है बल्कि कुछ ही समय में घाटा बढ़ गया है।
ठगी की कई शिकायतें मिलीं
बता दें कि MBA चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिलोरी के खिलाफ इस तरह के फ्रॉड की कई शिकायतें आ चुकी हैं। गांधीनगर से पहले अहमदाबाद और सूरत में भी शिकायतें की जा चुकी हैं। अब जब फ्रेंचाइजी धारक अपना पैसा वापस मांग रहे हैं तो प्रफुल्ल और उनके भाई अलग-अलग जवाब दे रहे हैं।
क्या फ्रेंचाइजी धारकों को मिलेगा न्याय?
अब एमबीए चायवाला की गारंटी के अनुसार फ्रेंचाइजी धारकों को लाभ नहीं हो रहा है और जब आउटलेट बंद करने का समय आएगा तो देखा जाएगा कि क्या ये सभी मामले कानूनी पचड़े में फंसते हैं, तब फ्रेंचाइजी धारकों को न्याय मिल पाता है या नहीं।