मिली खबर के मुताबिक पहली गोली माफिया अतीक के पेट में जा लगी, जिससे वो लड़खड़ाते हुए मौके पर धराशाई हो गया। वहीं बगल में मौजूद खड़े अशरफ को भी गोलियों से छलनी कर दिया गया। वो भी उसके पास ही गिर पड़ा। मामले की पड़ताल करने पर पता चला है कि हमलावर काले कलर की चित्तीदार शर्ट पहने हुए थे। वहीं अतीक और अशरफ दोनों भाइयों के हाथों में हथकड़ी थी। फायरिंग होने के दौरान मौके पर लोग मौजूद लोग गोलियों की बौछार से सहम गए। हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों हमलावर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी
बता दें, गैंगस्टर अतीक अहमद को इसी साल 29 मार्च को उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। अतीक के साथ दोषी करार दिए गए दिनेश पासी और सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वहीं, अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को बरी कर दिया गया था। इसके बाद अतीक अहमद को गुजरात ले जाया गया था। कुछ दिन पहले ही उसे प्रयागराज लाया गया था। वहीं, अतीक के बेटे असद अहमद को पुलिस ने शुक्रवार को एक एनकाउंटर में मार गिराया था।