आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने राम मंदिर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात ये सुनिश्चित हो कि राज्य और देश में महिलाओं के साथ अपराध खत्म हों, अशिक्षा पर शिक्षा की विजय हो। सब का स्वास्थ्य अच्छा हो। हम सब प्रभु श्री राम के दिखाए रास्ते पर चलें। प्रभु वहीं विराजते हैं जहां धर्म का सही मायने में पालन हो।