बढ़ती गर्मी के बीच देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 मई को मॉनसून के अंडमान निकोबार में पहुंचने की संभावना है। उसके बाद मॉनसून देश के अन्य हिस्सों की तरफ बढ़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो देश में अल नीनो प्रणाली कमजोर हो रही है और ला नीना स्थितियां सक्रिय हो रही हैं। इसी वजह से भारत में मॉनसून समय से पहले ही दस्तक दे सकता है।