भारत के नाम कायम हुआ ये रिकॉर्ड
दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म देश को सुपुर्द करने के बाद इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में कायम हो गया है। मौजूदा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट के जरिए बताया कि इस खास उपलब्धि को अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के जरिए मान्यता दी गई है। यही नहीं उन्होंने इसकी एक फोटो भी शेयर की, जिसकी झलक देखने से पता चलता है कि ये गिनीज बुक का सर्टिफिकेट है।
प्लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर है
बता दें कि हुबली रेलवे स्टेशन पर निर्माण किए गए प्लेटफार्म की लंबाई करीब 1507 मीटर है, जोकि तकरीबन 20 करोड़ की बड़ी लागत से बनाया गया है। वहीं हुगली स्टेशन पर पहले महज पांच प्लेटफार्म थे। वहीं इसमें तीन नए प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। आपको जानकर दिलचस्प लगेगा कि इनमें से प्लेटफार्म नंबर 8 की लंबाई करीब 1507 मीटर है। ये दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म माना जा रहा है। पीएम मोदी ने हाल में एक कार्यक्रम में होसपेटे-हुबली-तिनाईघाट खंड के विद्युतीकरण के अलावा उन्नत होसपेटे स्टेशन की कायापलट करने की घोषणा की है।