विदेश मंत्रालय के मुताबिक सूडान में फंसे देशवासियों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है. और यह भी ज्ञात है कि विदेश मंत्रालय इस कठिन परिस्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। फंसे हुए और सूडान छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है। विदेश मंत्रालय और सूडान में भारतीय दूतावास के भी सूडानी अधिकारियों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है।
जिसमें संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ईजीप्त और अमेरिका भी मदद के लिए आगे आए। इन्हीं तैयारियों के तहत फंसे हुए लोगों को बचाने के मिशन को तेजी से पूरा करने के लिए कई विकल्पों पर काम चल रहा है. वर्तमान में भारतीय वायु सेना के दो सी-130जे विमान और वर्तमान में जेद्दा में उड़ान भरने के लिए तैयार और आईएनएस सुमेधा पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं।