इस वजह से आराध्या ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक यूट्यूब चैनल आराध्या की सेहत को लेकर फेक न्यूज यूट्यूब पर चलाई थी। मीडिया रिपोर्ट से मिली खबरों के मुताबिक आराध्या बच्चन अभी माइनर है और ऐसे में इस तरह की रिपोर्ट्स के खिलाफ ऐसा कदम उठाया गया है। इस याचिका में कम से कम 10 एंटीटीज के नाम दर्ज हैं और आराध्या से संबंधित वीडियो को डिलीट करने को कहा गया है।
बता दें कि लॉ फर्म आनंद एंड नायक ने इसी कड़ी में ये याचिका दायर की है। उपयुक्त याचिका के मुताबिक अभियुक्त का मकसद बच्चन परिवार के नाम और रुतबे से फायदा उठाना है। अभियुक्त ने ये जरा भी नहीं सोचा कि अभियोगी और उसके करीबी परिजनों को इससे कितनी क्षति उठानी पड़ सकती है। इसी के चलते तथाकथित यूट्यूब चैनल्स पर आराध्या बच्चन के बारे में फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया गया है।
अभिषेक बच्चन ने लगाई थी फटकार
ऐश की बेटी आराध्या बच्चन को इंटरनेट पर अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती है। सोशल मीडिया उनको लेकर काफी बुरा भला कहा जाता है। वहीं ‘बॉब बिस्वास’ के प्रमोशन के समय अभिषेक बच्चन ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। आराध्या के खिलाफ फैलाई गई नेगेटिविटी पर जूनियर बच्चन का कहना था कि वो इस तरह की हरकत सहन नहीं कर पाते। वो बेशक एक पब्लिक फिगर है, लेकिन उनकी बेटी को लेकर बोलना सही नहीं है, अगर कुछ कहना भी है तो उनके सामने आकर बोलो।