राजस्थान रॉयल्स ने सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए थी। लेकिन अब राजस्थान की किस्मत पलटी है। राजस्थान की टीम अब पॉइंट्स टेबल में पीछे की ओर आ गई है। सबसे अच्छा रन रेट राजस्थान रॉयल्स का ही रहा है। लेकिन अब हार राजस्थान की चिंता बढ़ा रही है। पिछले पांच मैचों में यह पांचवीं हार है। राजस्थान ने अब तक 10 मैच खेलकर 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक हैं।
गुजरात की जगह फिक्स है?
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम अब आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी। पॉइंट्स टेबल में गुजरात ने अब नंबर 1 की अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। गुजरात की टीम ने 10वां मैच खेलते हुए यह 7वां मैच जीत लिया है। इस तरह गुजरात के अब 14 अंक हो गए हैं। गुजरात की टीम अब प्लेऑफ में पहले पायदान पर पहुंच सकती है। बाकी बचे चार मैचों में राजस्थान को रेस में बने रहने के लिए जी जान लगानी होगी।
गुजरात की 9 विकेट से जीत
मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस हारकर रन चेज जीत लिया। गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। सलामी जोड़ी ने 9 ओवर खेले और पहले ओवर में 71 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 36 रन बनाए। गिल ने ये रन 35 गेंद के खेल में बनाए। गिल ने इस दौरान 6 चौके लगाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और साहा ने मैच संभाला। हार्दिक ने क्रीज पर आते ही आक्रामक खेल से टीम को जल्दी जीत दिलाने का इरादा दिखाया। रिद्धिमान साहा ने 34 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। जबकि हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इस तरह गुजरात ने 13.5 ओवर में लक्ष्य को पार कर लिया। इस तरह जयपुर में गुजरात ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।