बता दें कि यह बात खुद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने कही है और वह खिलाड़ी हैं डेविड मिलर। पिछले सीजन में तूफानी बल्लेबाजी दिखाने वाले मिलर ने आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। मिलर आईपीएल के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इसके पीछे कारण यह है कि इस बार वह नीदरलैंड के खिलाफ अपने देश दक्षिण अफ्रीका की टीम से खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच 31 मार्च को बेनोनी और 2 अप्रैल को वांडरर्स में खेला जाएगा और साथ ही 31 मार्च से आईपीएल भी शुरू हो रहा है। साथ ही इस आईपीएल सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस का है, जिसमें वह चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलेगी और आपको यह भी बता दें कि यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के लिए अहम मैच
हम सभी जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के लिए इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी करने और इसके लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए इन दोनों मैचों को जीतना बेहद जरूरी है। इन दोनों मैचों में मिलर का होना बेहद जरूरी है। इस वजह से वह आईपीएल के ओपनिंग मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस बारे में सोमवार को मिलर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस वजह से गुजरात की टीम उनसे खफा है। अहमदाबाद में मैच खेलना भी आईपीएल का पहला मैच है लेकिन मैं इसमें हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।