इस सुपरस्टार खिलाड़ी से खफा गुजरात टाइटंस: आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने से इनकार, हार्दिक पांड्या को झटका

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 10 टीमों का यह टूर्नामेंट करीब दो महीने…

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 10 टीमों का यह टूर्नामेंट करीब दो महीने तक चलेगा। फैंस जहां इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं आईपीएल 2023 की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस अपने एक स्टार खिलाड़ी से खफा है। पिछले सीजन में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले मिलर ने आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस अपने ही खिलाड़ी से खफा है।

Hardik pandya

बता दें कि यह बात खुद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने कही है और वह खिलाड़ी हैं डेविड मिलर। पिछले सीजन में तूफानी बल्लेबाजी दिखाने वाले मिलर ने आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। मिलर आईपीएल के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इसके पीछे कारण यह है कि इस बार वह नीदरलैंड के खिलाफ अपने देश दक्षिण अफ्रीका की टीम से खेलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच 31 मार्च को बेनोनी और 2 अप्रैल को वांडरर्स में खेला जाएगा और साथ ही 31 मार्च से आईपीएल भी शुरू हो रहा है। साथ ही इस आईपीएल सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस का है, जिसमें वह चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलेगी और आपको यह भी बता दें कि यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के लिए अहम मैच

हम सभी जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के लिए इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी करने और इसके लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए इन दोनों मैचों को जीतना बेहद जरूरी है। इन दोनों मैचों में मिलर का होना बेहद जरूरी है। इस वजह से वह आईपीएल के ओपनिंग मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस बारे में सोमवार को मिलर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस वजह से गुजरात की टीम उनसे खफा है। अहमदाबाद में मैच खेलना भी आईपीएल का पहला मैच है लेकिन मैं इसमें हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।

Related post

रविवार को रद्द हुआ आईपीएल 2023 का फाइनल मैच, सोमवार को खेला जाएगा

रविवार को रद्द हुआ आईपीएल 2023 का फाइनल मैच,…

अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण रविवार को आईपीएल का फाइनल मैच नहीं खेला गया। अब फाइनल मैच आज यानी 29…
15 साल तक IPL की ट्रॉफी नहीं जीत सके, लेकिन कोहली और आरसीबी इस मामले में हैं चैंपियन

15 साल तक IPL की ट्रॉफी नहीं जीत सके,…

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले 15 सालों से आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। सोशल मीडिया पर…
छोटे भाई के सामने बड़े भाई ने डाले हथियार, गुजरात के बड़े स्कोर को पार नहीं कर पाई लखनऊ

छोटे भाई के सामने बड़े भाई ने डाले हथियार,…

आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में छोटे भाई हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की लखनऊ सुपरजाइंट्स…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *