बेंगलुरु के करीब आधे मतदाता शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में वोट डालने नहीं आए। कर्नाटक में 14 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने यहां पर 69.23 फीसदी मतदान का अनुमान लगाया है। शहर के तीन शहरी निर्वाचन क्षेत्रों बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु नॉर्थ और बेंगलुरु साउथ में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं का प्रतिशत काफी कम था।