कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली में पांच जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हुए हमले सहित वहां से जुड़े तीन मामलों की जांच मंगलवार को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि शाहजहां शेख की हिरासत केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाए। बता दें, अधिकारियों पर हुए हमले की घटना के 56 दिनों बाद शेख फरार चल रहे थे।