बजरंगबली की प्रतिमा के सामने हुआ बिकिनी शो, कांग्रेस और भाजपा ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

हाल में ही मध्यप्रदेश में एक खास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर…

हाल में ही मध्यप्रदेश में एक खास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लेकिन इसके चलते काफी बखेड़ा भी खड़ा हो गया है। वहीं कांग्रेस और भाजपा पार्टी एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ रहे हैं।

दरअसल, मध्यप्रदेश के रतलाम में एक जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित हो रही थी। इसी को लेकर एक बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भाग ले रही महिलाएं बिकिनी में नजर आ रही हैं। वहीं स्टेज पर भगवान बजरंगबली की प्रतिमा भी रखी है। कांग्रेस पार्टी के नेता ने आयोजन करने वाले भाजपा नेताओं के ऊपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। साथ ही वो इस हरकत के लिए भाजपा नेताओं से माफी मांगने को भी कहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस पर महिलाओं के अपमान का आरोप मढ़ दिया है।

HANUMANJI
दो दिवसीय प्रतियोगिता का था आयोजन

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे उस आयोजन स्थल पर सोमवार को गंगा के जल से उसे पवित्र करके खुद हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के इस पोस्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरी नारी शक्ति का अपमान करार किया है। इसी के चलते भाजपा नेताओं की ओर से थाने में जाकर कार्रवाई करने की मांग की। करीब ढाई घंटे तक लगातार नारेबाजी होती रही। इस पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तभी वहां से लोग पीछे हटे। गौरतलब है कि उस स्थल पर इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले दो दिन की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जो कि बीते रविवार को खत्म हुई।

इस वजह से थी लोगों में नाराजगी

इसमें शामिल होने वाली महिला प्रतियोगी संगीत पर अपनी बॉडी प्रदर्शित कर रही थी। वो भगवान हनुमान की प्रतिमा के बेहद करीब से गुजरी। इसी को लेकर काफी बखेड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसे अश्लीलता फैलाना कहा है।

संस्कृति की मजाक उड़ाने के आरोप

कांग्रेस पार्टी के नेता मयंक जाट और मध्य प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पारस सकलेचा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने भगवान हनुमान की मूर्ति के प्रत्यक्ष सनातन धर्म और संस्कृति का एक तरह से मजाक उड़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि पठान फिल्म के गाने पर तमाशा खड़ा करने वाले भाजपा के मेयर और पार्टी के नेता खुद अब ऐसी हरकत कर रहे हैं। उनकी कथनी और करनी में कोसों का फर्क है।

Related post

तमिलनाडु पार्टी अध्यक्ष का चौंकाने वाला दावा, ‘सीएसके की जीत के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जिम्मेदार…’

तमिलनाडु पार्टी अध्यक्ष का चौंकाने वाला दावा, ‘सीएसके की…

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच…
राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ी राहत, गहलोत-पायलट के बीच समझौता, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ी राहत, गहलोत-पायलट…

राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतानी और अंदरूनी कलह और मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली…
पवित्र सेंगोल को छड़ी बनाकर रखा था, आज मिला ‘सम्मान’ पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

पवित्र सेंगोल को छड़ी बनाकर रखा था, आज मिला…

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन की पूर्व संध्या पर तमिलनाडु के 21 अधिनम सेंगोल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *