रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या की अग्निपरीक्षा, पहली बार वनडे में करेंगे कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है। आपको बता दें…

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है। आपको बता दें कि पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। फिलहाल खबर आ रही है कि दोनों टीमें 15 मार्च से अभ्यास भी शुरू करेंगी। जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टेस्ट के बाद वनडे टीम में नहीं हैं, वे लौट जाएंगे और जो खिलाड़ी टेस्ट में नहीं थे, लेकिन वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं, वे भारत पहुंच गए हैं। इन सबके बीच पहले वनडे के लिए कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या के सामने अब बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही रोहित शर्मा पहले मैच के बाद दूसरे मैच से टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

 

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या के सामने अब बड़ी चुनौती होगी क्योंकि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके लिए नई होगी। हार्दिक पंड्या टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे और अब वनडे में वापसी कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब हार्दिक पंड्या पर एक बड़ी जिम्मेदारी यह भी है कि रोहित शर्मा ने इस साल वनडे में जो किया है, उसे वह बरकरार रखे।

टीम इंडिया इस साल सभी छह वनडे मैच जीती

बता दें कि टीम इंडिया ने इस साल अब तक छह वनडे मैच खेले हैं और इन सभी में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है और टीम इंडिया इसमें एक भी मैच नहीं हारी है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में पहले तीन वनडे में श्रीलंका को हराया था और फिर न्यूजीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में हराया था। आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या इससे पहले टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को खिताब भी जिता चुके हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।

श्रीलंका को भी कड़ी शिकस्त दी थी

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस साल अपने वनडे दौरे की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से की थी और गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया था। उसके बाद दूसरा मैच कोलकाता में हुआ जिसमें टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच त्रिवेंद्रम में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच था और भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 12 रनों से जीत लिया, दूसरा मैच रायपुर में खेला गया, जिसे भारत ने आठ विकेट से जीता और तीसरा मैच इंदौर में खेला गया। इसे भारतीय टीम ने 90 रन से जीता था। अब इस साल का सातवां मैच खेलने उतरी टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे।

Related post

छोटे भाई के सामने बड़े भाई ने डाले हथियार, गुजरात के बड़े स्कोर को पार नहीं कर पाई लखनऊ

छोटे भाई के सामने बड़े भाई ने डाले हथियार,…

आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में छोटे भाई हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की लखनऊ सुपरजाइंट्स…
IPL 2023: रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये हैं सबसे महंगे कप्तान, जानें अन्य दिलचस्प आंकड़े

IPL 2023: रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये हैं सबसे…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की उलटी गिनती शुरू हो गई है। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच…
इस सुपरस्टार खिलाड़ी से खफा गुजरात टाइटंस: आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने से इनकार, हार्दिक पांड्या को झटका

इस सुपरस्टार खिलाड़ी से खफा गुजरात टाइटंस: आईपीएल का…

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 10 टीमों का यह टूर्नामेंट करीब दो महीने तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *