हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम खट्टर और उनके मंत्रिमंडल ने राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने के बाद खट्टर चंडीगढ़ स्थित राजभवन से रवाना हो गए। इसके बाद JJP नेता अजय सिंह चौटाला दिल्ली के असोला में पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला के फार्महाउस पर पहुंचे। बता दें, जेजेपी सरकार में शामिल थी।