केजरीवाल की सीबीआई गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआई ने बीती 27 जून को केजरीवाल को कोर्ट से गिरफ्तार किया था। इसके बाद केजरीवाल तीन दिन तक सीबीआई की रिमांड पर रहे थे। गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल हाईकोर्ट का रुख किया था।