समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें कोर्ट और केंद्र ने क्या दी दलीलें

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने से संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें केंद्र…

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने से संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें केंद्र सरकार तथा याचिकाकर्ताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की संविधान पीठ मामले पर सुनवाई कर रही है। केंद्र की तरफ से तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले को विधायिका से जुड़ा बताते हुए दोहराया कि इसमें न्यायापालिका का दायर सीमित है।

Same sex marriage

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘मैं इंचार्ज हूं, मैं निर्णय लूंगा कि किस पर सुनवाई होनी चाहिए और किस पर नहीं। मैं किसी को यह बताने नहीं दूंगा कि इस अदालत की कार्यवाही कैसे चलनी चाहिए। आप जो मांग रहे हैं वो सिर्फ सुनवाई टालना ही है। बता दें, इस बहस के सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह की मान्यता को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान याचिकाकर्ताओं और सरकार की तरफ से कई दलीलें दी गई।

बता दें, मंगलवार की सुनवाई पूरी हो गई औरर अदालत बुधवार और गुरुवार को याचिकाकर्ताओं की सुनवाई जारी रखेगी। सरकार इस पर अगले सप्ताह बहस शुरू करेगी। आज की बहस में केंद्र ने कहा कि नए सामाजिक संबंधों पर फैसला करने का हक केवल संसद को है। उसने ये भी कहा कि याचिकाकर्ता इस देश के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते। वहीं, कोर्ट ने कहा कि सुनवाई होने दीजिए। सरकार को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा।

क्या है मामला

साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था। इसके बाद से समलैंगिक विवाह की मांग जोर पकड़ने लगा था। इसको लेकर दो गे कपल पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी मांग की थी कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग की थी। इसके बाद कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया था। इस पर सरकार ने इसके खिलाफ अपनी बात रखी थी।

Related post

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर SC में दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- गनीमत है कि जुर्माना नहीं लगा रहे

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर SC में…

सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन को राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन कराए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।…
सुप्रीम कोर्ट से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जमानत: 360 दिन की जेल के बाद 42 दिन के लिए आए बाहर

सुप्रीम कोर्ट से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जमानत:…

दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। बता दें…
नए संसद भवन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, राष्ट्रपति से कराए जाने को लेकर जनहित याचिका दायर

नए संसद भवन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, राष्ट्रपति…

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *